All Filmi

';

Sunday, March 31, 2019

Main Jaha Rahoon (2019) is an upcoming movie, Releasing Date, Cast and Crew

Main Jahan Rahoon an upcoming movie

Main Jahan Rahoon Movie
First look of movie tweet Taran Adarsh

Main Jaha Rahoon (2019) में आने वाली हिंदी मूवी हैं।  फिल्म राजेश सेठी द्वारा डायरेक्ट की जा रही हैं।  फिल्म में हितेश रेशमिया मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

रिलीज़ डेट :
डायरेक्टर : राजेश सेठी
प्रोडूसर :
फिल्म : ड्रामा रोमांस 
Share:

Dabang 3 (2019) an upcoming movie, releasing date, cast and crew

दबंग 3 (2019) अपकमिंग मूवी 


MW, Dabangg3 upcoming movie (2019)

दबंग 3 (2019 ) में रिलीज़ होने वाली हिंदी मूवी हैं।  यह फिल्म दबंग का तीसरा पार्ट हैं।  फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं और फिल्म के प्रोडूसर सलमान खान और अरबाज़ खान हैं।  फिल्म में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।  फिल्म की दिसंबर में रिलीज़ होने के उम्मीद हैं।

रिलीज़ डेट : दिसंबर (2019)
डायरेक्टर : प्रभु देवा
प्रोडूसर : सलमान खान, अरबाज़ खान
फिल्म : एक्शन/रोमांस

कास्ट 
सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा
Share:

Dabangg 3 (2019), releasing date, crew and cast

दबंग 3 की शूटिंग के लिए सलमान खान, अरबाज़ खान और प्रभु देवा पहुँचे इंदौर।

MW, Dabangg3 upcoming movie (2019)


सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग 1 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं । इस बात की जानकारी स्वय सलमान खान ने ट्वीट के जरिए शेयर की हैं। सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात को शेयर करते हुए लिखा है  "back in our birthplace for #Dabang 3 shoot".

फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन तय कर ली गयी हैं। फिल्म मध्य प्रदेश के महेश्वर मे शूट की जाएगी। सलमान खान ने इंस्टाग्राम के जरिए एक वीडियो शेयर करते हुए बताया हैं कि अरबाज़ और मैं अभी इंदौर में लैंड हुए है, जहाँ हमारा जन्म हुआ था।  उन्होंने बताया कि हम महलेश्वर और महेश्वर  फिल्म की शूटिंग के लिए जा रहे हैं, जहाँ उनके दादाजी पुलिस फाॅर्स में पोस्टेड थे। फिल्म में सलमान ने साथ सोनाक्षी सिन्हा नज़र आएंगी।  फिल्म दबंग 3 की दिसंबर में रिलीज़ होने की उम्मीद हैं।  फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे है ।  फिल्म दबंग (2010) अभिनव कश्यप द्वारा और फिल्म दबंग 2 अरबाज़ खान द्वारा डायरेक्ट की गई थी।

Share:

Saturday, March 30, 2019

Chichhore an upcoming movie, releasing date, cast and crew

छिछोरे (2019) हिंदी मूवी

Chichhore an upcoming movie, releasing date, cast and crew
Chhichhote upcoming movie

छिछोरे (2019) में रिलीज़ होने वाली रोमांटिक/ड्रामा फिल्म है। फिल्म नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्ट और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है। फिल्म में श्रद्धा कपूर, सुशांत राजपूत, प्रतीक बब्बर, वरुण शर्मा और अन्य कलाकार नज़र आएंगे। फिल्म 30 अगस्त, 2019 को रिलीज़ होने वाली हैं।

रिलीज़ डेट : 30 अगस्त , 2019
डायरेक्टर : नितेश तिवारी
प्रोडूसर : साजिद नाडियाडवाला
फिल्म : रोमांटिक/ड्रामा

कास्ट
श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, सुशांत राजपूत, प्रतीक बब्बर, सिद्धार्थ, ताहिर भसीन और नवीन पोलीशेट्टी


Share:

Paanga an upcoming movie releasing date, cast and crew

पंगा हिन्दी मूवी


पंगा (2020) में रिलीज़ होने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म हैं। फिल्म का निर्देशन अश्विनी  अय्यर कर रहे। हैं । कंगना रनौत, जस्सी गिल, रिचा चढढा और नीना गुप्ता अहम भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी कबड़ी के खिलाड़ियों पर बेस्ड हैं।

रिलीज़ डेट: 24 जनवरी, 2020
डायरेक्टर : अश्विनी अय्यर
प्रोडूसड : फॉक्स स्टार स्टूडियोज
फिल्म : स्पोर्ट्स/ड्रामा

Share:

83 An Upcoming HIndi Movie, Releasing Date, Review ,cast and Crew

83 हिंदी अपकमिंग मूवी


83 (2020) में रिलीज़ होने वाली हिंदी मूवी हैं।  फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं।  फिल्म के प्रोडूसर मधु मंटेना, विष्णु इंदूरि और कबीर खान हैं। फिल्म में रनवीर सिंह कपिल देव का रोल प्ले करेंगे।  फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी।

रिलीज़ डेट : 10 अप्रैल, 2020
डायरेक्टर : कबीर खान
प्रोडूसर : मधु मंटेना, विष्णु इंदूरि और कबीर खान

कास्ट
रनवीर सिंह (कपिल देव), अम्मी विर्क (अरमिंदर संधू), पंकज त्रिपाठी (पी .आर.मान.सिंह) , जीवा (कृष्णमाचारी श्रीकांत) ताहिर भसीन (सुनील गावस्कर), चिराग पाटिल (संदीप पाटिल), जतिन वर्मा एंड साकिब सलीम (मोहम्मद अमरनाथ), साहिल खट्टर (सईद किरमानी), दिलीप वेंगसरकर (आदिनाथ कोठारे ), धारिया करवा (रवि शास्त्री), जतिन सरना (यशपाल शर्मा), विजय वर्मा (रोजर बिन्नी), हार्दी संधू (मदन लाल), आर बद्री (सुनील वालसन)

Share:

Friday, March 29, 2019

Daaka an upcoming movie, Releasing Date, Cast, crew

डाका अपकमिंग पंजाबी फिल्म 

Daaka an upcoming Movie, Daaka releasing date, crew
Daaka upcoming Movie

डाका 2019 में रिलीज़ होने वाली पंजाबी मूवी हैं । फिल्म बलजीत सिंह द्वारा डायरेक्ट की जा रही हैं। फिल्म गिप्पी ग्रेवाल, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और रवनीत कौर द्वारा प्रोडयूस कि गई हैं। गिप्पी ग्रेवाल और ज़रीन खान मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

रिलीज़ तारीख़ : 13 सितंबर, 2019
डायरेक्टर : बलजीत सिंह
प्रोड्यूसर : गिप्पी ग्रेवाल, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, रवनीत कौर
फिल्म : ड्रामा
Share:

Junglee Movie Review

Junglee Movie Reviews


चक रसेल द्वारा डायरेक्ट कि गई फिल्म जगली में हाथी दांत कि तस्करी के मुद्दे को दिखाया गया है। बता दे कि चक रसेल एक हॉलीवुड डायरेक्ट हैं, वे हॉलीवुड में मास्क और स्कॉर्पियन किंग जैसे फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं और पहली बार उन्होंने बॉलीवुड फिल्म जंगली में निर्देशन किया हैं।

कहानी

फिल्म में राज नायर (विद्युत जामवाल) जानवरों का डॉक्टर हैं और उसके पिता और उसकी मां दोनों मिलकर चंद्रिका एलीफेंट सेंचुरी खोलते हैं। राज के पिता दिपानकर को हाथियों से काफी लगाव होता है लेकिन एक दिन कैंसर से पीड़ित राज कि मां की मौत हो जाती हैं ।  राज मुंबई चला जाता है और काफी समय बाद अपनी मां की दसवीं बरसी पर घर लौटता हैं और तब उसे पता चलता है कि चंद्रिका एलीफेंट सेंचुरी में अब पहले जैसा कुछ नहीं हैं सब बदल गया हैं और इसी बीच कोई उसके बचपन के हाथी साथी बोला को तस्करी की वजह से मार देता है।  उसे पता चलता है कि इंटरनेशनल रैकेट ने यहां अपनी जगह बना ली है। अब राज क्या करेगा । क्या वह इस रैकेट को शिकार करने से रोक पायेगा । ये जानने के लिए फिल्म जरूर देखे।

रिव्यू

फिल्म में जगलो के खूबसूरत दृश्यों और काफी सारे हाथियों को दिखाया गया है। फिल्म में हाथी दांत की तस्करी का मुद्दा उठाया गया है। फिल्म में एक्शन और मार्शल आर्ट खूब देखने को मिलेगा।

परफॉर्मेंस

फिल्म में विद्युत का एक्शन मार्शल आर्ट खूब देखने को मिलेगा। एक्टिंग में वे थोड़ा कमज़ोर रह गए। बाकी स्टार्स कि एक्टिंग भी ठीक ठाक थी। परफॉर्मेंस की बात करे तो फिल्म में एक्शन ज्यादा और एक्टिंग कम रही।

फिल्म जानवरों और इंसानों पर आधारित है, यह एक एक्शन फिल्म हैं, यह फिल्म बच्चो को जरूर पसंद आएगी।





Share:

Thursday, March 28, 2019

Kesari Akshay Kumar Movie enters the 100 crore club

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी पहुंची 100 करोड़ ने पार ।  


अक्षय कुमार की सारगढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड फिल्म केसरी अपने 7 दिन में  100 करोड़ को पार कर चुकी हैं ।  केसरी फिल्म अनुराग सिंह द्वारा डायरेक्ट की गयी हैं।  केसरी फिल्म एक सच्ची  घटना पर आधारित हैं, जहाँ 21 सिंखों ने 10 हज़ारों सैनिकों से बड़ी ही साहस और बहादुरी  से लड़ाई लड़ी थी।  फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ से शुरुवात की थी और फिल्म के सातवें दिन फिल्म 100 करोड़ का आकड़ा तय कर चुकी हैं। 

अक्षय कुमार फिल्म  इंडस्ट्री को पहले भी अपने शानदार अभिनय से काफ़ी सारी सुपरहिट मूवी दे चुके हैं और  केसरी फिल्म में शानदार अभिनय करके उन्होंने एक और सुपरहिट फिल्म अपने नाम दर्ज कर ली हैं और साबित कर दिया हैं वे कोई भी रोल बड़ी ईमानदारी से निभा सकते हैं।


बता दे कि केसरी में अक्षय कुमार ने ईशरसिंह हवलदार का रोल निभाया था और फिल्म में उनके साथ परिनीति चोपड़ा थी।  ईशरसिंह फिल्म में अपने आखरी साँस तक अफगानियों से लड़ने का फैसला किया था और इस लड़ाई में 21 सैनिकों ने अपनी जान गवाते हुए विजय प्राप्त की थी।

रिलीज़ डेट :  21 मार्च, 2019 
डायरेक्टर : अनुराग सिंह 
प्रोडूसर : करन  जोहर
फिल्म : वॉर/एक्शन  
Share:

Wednesday, March 27, 2019

Bhuj the Pride of India an upcoming Hindi Movie

Bhuj The Pride of India an Upcoming Movie



भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया (2020) में रिलीज़ होने वाली हिंदी वॉर/एक्शन मूवी हैं।  फिल्म को अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित किया जा रहा है और फिल्म को प्रोडूस भूषण कुमार करेंगे। फिल्म में अजय देवगन, सोनक्षी सिन्हा, संजय दत्त, परिनीति चोपड़ा की भूमिका नज़र आएगी।

रिलीज़ डेट : 14 अगस्त, 2020
डायरेक्टर : अभिषेक दुधैया
प्रोडूसर : भूषण कुमार
फिल्म : वॉर /एक्शन

कास्ट
अजय देवगन, सोनक्षी सिन्हा, संजय दत्त, परिनीति चोपड़ा, राना दग्गुबाती और अम्मी विर्क

Share:

Diljit Dosanjh and Kriti Sanon Film Arjun Patiala gets a new releasing date

कृति सनोन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटिआला की रिलीज़ डेट में बदलाव 


Movie Web
Diljit Dosanjh and Kriti Sanon film Arjun Patiala 


कृति सनोन और दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म अर्जुन पटिआला की रिलीज़ डेट आगे कर दे गयी हैं। पहले फिल्म 3 मई, 2019 को रिलीज़ होने थी, जिसे अब 19 जुलाई, 2019 को रिलीज़ किया जायेगा।

भूषन कुमार ने अपने ट्वीट के जरिया लिखा है
लाफ रायट विद न्यू रिलीज़ डेट कमिंग योर वे !#अर्जुन पटिआला टू रिलीज़ ओन जुलाई 19,  2019

फिल्म रोहित जुगराज चौहान द्वारा डायरेक्ट और दिनेश विजन, भूषण कुमार द्वारा प्रोडूस की गयी हैं। फिल्म की कहानी एक लंबी लड़की और एक काम हाइट वाली लड़के की प्यार की कहानी हैं 



रिलीज़ पर: दिनांक - 19 जुलाई, 2019
निर्देशक: रोहित जुगराज चौहान
निर्माता: दिनेश विजान और भूषण कुमार
फिल्म : रोमांस/ड्रामा 

कास्ट 

दिलजीत दोसांझ कृति सनोनवरुण शर्मारोनित रॉयअंशु सेहनीमनजोत सिंह 

Share:

Taanaji The Unsung Warrior Movie Title changed

ज्योतिष की सलाह पर अजय देवगन कि आने वाली फिल्म  तानाजी द अनसंग वारियर का टाइटल में बदलाव।

Movie Web
Taanaji The Unsung Warrior


ज्योतिषी की सलाह पर अजय देवगन कि आने वाली फिल्म तानाजी द अनसंग का नाम बदलकर तान्हाजी द अनसंग वारियर की खबरें आ रही हैं।  कहा जा रहा हैं कि ज्योतिष के कहने पर फिल्म के नाम में बदलाव किया गया हैं। अजय देवगन ने अपनी फिल्म कि नई तारीख की घोषणा करते हुए ट्वीट किया था की फिल्म  10 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होने वाली हैं।  पहले फिल्म कि रिलीज़ डेट 27 दिसंबर, 2019  तय की गयी थी।



फिल्म की कहानी 17 वीं शताब्दी के तानाजी मालुसरे पर आधारित हैजो एक महाराष्ट्रियन मराठी सेना के नेताथे। फिल्म में अजय देवगन तानाजी की भूमिका में नज़र आएंगे।  फिल्म का निर्देशन ओम राउत द्वारा किया जा रहा हैं और फिल्म का प्रोडक्शन अजय देवगन, भूषन कुमार कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल, सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी और अन्य कलाकार नज़र आएंगे।

कास्ट 

अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी, जगपति बाबू और अजिंक्य देव

Share:

Tuesday, March 26, 2019

Taanaji the unsung warrior an upcoming movie

तानाजी अनसंग वॉरियर

Movie Web
Tanhaji the unsung warrior


Taanaji the unsung warrior 2020 में रिलीज़ होने वाली हिंदी मूवी हैं। फिल्म को ओम राउत डाइरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म अजय देवगन, भूषन कुमार, कृशन कुमार द्वारा प्रोड्यूस कि जा रही हैं। फिल्म कि कहानी 17वी शताब्दी के तानाजी  मालुसरे पर आधरित हैं, जो कि एक महाराष्ट्रियन मराठी मिल्ट्री के लीडर थे। फिल्म में काजोल, सैफ अली खान, अजय देवगन और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी।

रिलीज़ डेट : 10 जनवरी, 2020
डायरेक्टर: ओम राउत
प्रोडूसर: अजय देवगन, भूषन कुमार,  कृशन कुमार
फिल्म: वॉर/एक्शन

कास्ट
काजोल, सैफ अली खान, अजय देवगन, पंकज त्रिपाठी, जगपती बाबू, अजिंक्य 
Share:

The Tashkent Files Trailer

The Tashkent  Files Trailer Out


The Tashkent Files फिल्म ट्रेलर रिलीज हो गया हैं। फिल्म विवेक अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्ट कि गयी हैं। फिल्म का ट्रेलर लाखों सवालों में घिरा हुआ हैं ।

फिल्म के ट्रेलर कि शुरुवात इन लाइनों से होती हैं - दुनिया के सबसे बड़े डेमोक्रेसी का प्रधानमंत्री ताशकंद जाता है, वॉर ट्रीटी पर साइन करता हैं, और मर जाता हैं, सैंकडो सस्पेंस होते हैं और एक इन्क्वारी कमिशन भी नहीं बैठता है । फिल्म का ट्रेलर काफी सवालों में घिरा हुआ हैं कि शास्त्री जी को किसने मारा ? उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई या उन्हें मारा गया।

कई वर्षो से शास्त्री जी कि मृत्यु से जुड़े ऐसे ही अनसुलझे सवाल  Tashkent Files मे ढूढ़ने की कोशिश कि गई हैं।

रिलीज डेट : 12 अप्रैल 2019
डायरेक्टर : विवेक अग्निहोत्री
प्रोड्यूसर : प्रणय चोकशी, शरद पटेल, विवेक अग्निहोत्री, 
अनु रितेश कुडेचा
फ़िल्म : थ्रिलर 

कास्ट
नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, श्वेता बासु प्रसाद, मंदिरा बेदी,  विनय पाठक, पंकज त्रिपाठी, अचिंत कौर, पल्लवी जोशी, युसुफ हुसैन, प्रशांत गुप्ता, राजेश शर्मा, अकुर त्रिपाठी
Share:

Monday, March 25, 2019

Deepika Padukone first look of film Chhapaak out

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का फर्स्ट  लुक हुआ रिलीज़ ।

MW


दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म छपाक का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हो गया हैं।  बायोपिक लक्ष्मी अग्रवाल कि कहानी पर आधारित हैं जो की एक एसिड सरवाइवर हैं। फिल्म में दीपिका मालती का किरदार निभाएंगी और उनके साथ फिल्म में विक्रांत मैसी नज़र आएंगे । विक्रांत पहले दो वेब सीरीज ब्रोकन और मिर्जापुर में काम कर चुके है। अब वह दीपिका के साथ छपाक में अहम् भूमिका निभाने वाले हैं। 

दीपिका के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा हैं। दीपिका ने ट्वीट के जरिए पोस्टर रिलीज़ करते हुए लिखा हैं - एक ऐसा चरित्र, जो हमेशा मेरे साथ रहेगा - मालती ।  इस फिल्म को डायरेक्ट मेघना गुलज़ार कर रही हैं और फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी।   


Share:

CHHAPAK AN UPCOMING MOVIE RELEASING DATE

छपाक हिंदी मूवी 

MW



छपाक 2020  में रिलीज़ होने वाली हिंदी मूवी है।  फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया हैं और फिल्म की प्रोडूसर लीना यादव हैं।  फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल कि कहानी पर आधारित हैं , जो कि एक एसिड सरवाइवर हैं।  फिल्म में दीपिका पादुकोण, लक्ष्मी अग्रवाल कि भूमिका निभाएंगी और उनके साथ फिल्म में दिखाई देंगे विक्रांत मैसी।

रिलीज़ डेट : 10 जनवरी 2020
डायरेक्टर : मेघना गुलज़ार
प्रोडूसर : लेना यादव
फिल्म : बायोपिक 
Share:

Saturday, March 23, 2019

Kangana Raunat to play Jayalalita in the Biopic titled Thalaivi or Jaya

जयललिता बायोपिक 


कंगना रौनात अपनी अगली फिल्म में तमिलनाडू की पूर्व चीफ मिनिस्टर जयललिता की भूमिका निभाएंगी । इस बात की पुष्टि कंगना ने अपने बर्थडे पर की हैं।  तरन आदर्श ने भी टवीट के जरिए कन्फर्म किया हैं कि कंगना रौनात तमिलनाडू की पूर्व मुख़्यमंत्री जयललिता पर बन रही बायोपिक में जयललिता की भूमिका अदा करेगी।  जिन्हें दो भाषाओं में रिलीज़ किया जायेगा  - तमिल और हिंदी।  तमिल भाषा में बनी बायोपिक का नाम थलाइवी और हिंदी भाषा में फिल्म का टाइटल जया निर्धारित किया गया हैं।  

कंगना रौनात इससे पहले अपनी मूवी मणिकर्णिका में नज़र आयी थी। जिसमें उन्होंने झाँसी की रानी की भूमिका निभाई थी। और इनके इस रोल को काफी सराया गया था।  फिल्म का निर्देशन विजय द्वारा किया जाएगा और फिल्म विष्णु वर्धन इंदूरिऔर शैलेश आर सिंह द्वारा प्रोडूस की जाएगी।  विजय इससे पहले भी काफी हिट फिल्में बना चुके हैं। फिल्म के वी विजेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी जाएगी, जिन्होंने बाहुबली और मणिकर्णिका जैसी सुपरहिट फिल्म लिखी है। 



Share:

Thursday, March 21, 2019

The Tashkent Files an upcoming Hindi Movie



The Tashkent Files an upcoming Hindi Movie



The Tashkent Files (2019) मे रिलीज़ होने वाली हिंदी थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री द्वारा किया गया है। फिल्म मे नसीरुद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती की भूमिका नज़र आएगी। फिल्म  लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मृत्यु पर आधारित हैं।

रिलीज डेट : 12 अप्रैल 2019
डायरेक्टर : विवेक अग्निहोत्री
प्रोड्यूसर : प्रणय चोकशी, शरद पटेल, विवेक अग्निहोत्री, 
अनु रितेश कुडेचा
फ़िल्म : थ्रिलर 

कास्ट
नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, श्वेता बासु प्रसाद, मंदिरा बेदी,  विनय पाठक, पंकज त्रिपाठी, अचिंत कौर, पल्लवी जोशी, युसुफ हुसैन, प्रशांत गुप्ता, राजेश शर्मा, अकुर त्रिपाठी
Share:

Kesari Movie Reviews

केसरी मूवी रिव्यु
MW

अक्षय कुमार की केसरी फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैं।  अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म केसरी के आने से पहले काफी जोर शोर से फिल्म को प्रमोट किया था। यह एक एक्शन/वॉर मूवी हैं। केसरी मूवी 1857 के सारागढ़ी युद्ध पर आधारित हैं।  जिसमें 21 सिखों ने 10 हज़ार अफगानियों के खिलाफ लड़ी थी। 

कहानी 

फिल्म में एक हवलदार ईशरसिंह हैं, जिसका किरदार अक्षय कुमार ने अदा किया है और उनके साथ २० सिख सैनिक और थे , कुल मिलाकर 21 सिखों की लड़ाई 10 हज़ार अफगानिओ के साथ दिखाई गयी हैं। ब्रिटिशर्स ने इन्हें आर्डर  दिया था कि सारागढ़ी की चौकी को छोड़ना नहीं हैं,  अफगानिओ ने इसे चारो और से घेर लिया था। यह लड़ाई पूरा दिन रही, सिखों का नेतृत्व ईशरसिंह कर रहे थे और इन्होंने आखरी साँस तक यह लड़ाई लड़ी।सारागढ़ी की सुरक्षा करते हुए 21 सिखों ने अपना बलिदान दिया और अंत में सारागढ़ी की चौकी सुरक्षित रही ।

अक्षय कुमार की एक्टिंग दमदार हैं, सभी कलाकारों ने बखूबी अपना रोल निभाया हैं।  फिल्म के डायलॉग्स जबरदस्त हैं।  फिल्म के रिलीज़ होने से पहले कहा जा रहा था कि फिल्म आपके रोंगटे खड़े कर देंगी।  हकीकत में केसरी  रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म हैं। 

रिलीज़ डेट :  21 मार्च, 2019 
डायरेक्टर : अनुराग सिंह 
प्रोडूसर : करन  जोहर
फिल्म : वॉर/एक्शन  





Share:

PM Modi Biopic film Trailer Release

PM  मोदी बायोपिक फिल्म ट्रेलर आउट

MW


PM मोदी बायोपिक का ट्रेलर रिलीस हो चुका है, फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर ओमंग कुमार ने किया हैं का ट्रेलर एक इवेंट में लॉन्च किया गया था और फिल्म के ट्रेलर को तक 4.3m दर्शक देख चुके है। PM मोदी बायोपिक फिल्म नरेंद्र मोदी के जीवन के संघर्ष पर आधारित हैं। फिल्म में मोदी जी के बचपन से लेकर प्राइम मिनिस्टर तक के सफर को दिखाया गया है।

फिल्म के ट्रेलर में नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर साधु बनने और मोदी का RSS मे शामिल होना, ट्रेन में चाय बेचने के सफर से लेकर लीडर बनने तक के सफर को दिखाया गया हैं।

फिल्म में विवेक ओबरॉय PM मोदी की भूमिका मे नज़र आएंगे। मनोज जोशी अमित शाह के किरदार में दिखेंगे, जरीना वहाब मोदी जी कि माँ का किरदार निभाएंगी । फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज होगी ।

रिलीज डेट : 5अप्रैल, 2019
डायरेक्टर : ओमंग कुमार
प्रोड्यूसर : सुरेश ओबरॉय, संदीप सिंह, आनंद पंडित

Share:

Wednesday, March 20, 2019

Kartik Aryan and Sara Ali Khan upcoming movie


सारा अली खान और कार्तिक आर्यन अपकमिंग फिल्म


सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जल्द ही इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित फिल्म में नज़र आने वाले हैं। यह फिल्म वेलेंटाइन पर यानी 14 मार्च 2020 को रिलीज की जाएगी। फिल्म में सारा अली खान, कार्तिक आर्यन और रणदीप हुड्डा की भूमिका नज़र आएंगी।

तरन आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया कि फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है पर फिल्म वेलेंटाइन डे को रिलीज की जाएगी।

बता दे कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन काफी वक़्त से सुर्खियों में हैं। उन्हें कई जगह एक साथ देखा गया है । कुछ समय पहले दोनों दिल्ली में बाइक राइड लेते हुए नज़र आए और इन दोनों का किस वीडियो में काफी वायरल रहा। अब बात साफ है यह उनकी आने वाली फिल्म का हिस्सा हैं।

कार्तिक आर्यन ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी आने वाली फिल्म कि चर्चा की है।
Share:

Junglee Second Song has been released "Garje Gajraj Hamare"

जंगली  का दूसरा गाना "गरजे गजराज " रिलीज़ । 



विधुत जामवाल की आने वाली फिल्म जंगली (2019) का दूसरा गाना "गरजे गजराज हमारे" रिलीज़ हो चुका हैं। यह एक एक्शन मूवी हैं।  फिल्म में विधुत के साथ पूजा सावत दिखाई देंगी।  गाने में विधुत जामवाल, पूजा सावत और आशा भट्ट का डांस दिखेगा। विधुत इनके अलावा एक बच्चे और अन्य लोगो के सच थिरकते नज़र आ रहे हैं।

फिल्म के गाने को हंसिका अय्यर, नवराज हंस, अभिषेक नैलवाल और गुलशन कुमार ने गया हैं। गाने को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं।  इससे पहले भी जंगली मूवी का एक गाना रिलीज़ किया गया था।  वह गाना विधुत और पूजा सावत पर फिल्माया गया था।

यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं।  फिल्म का निर्दर्शन हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसल्ल द्वारा किया गया है।

https://youtu.be/PX1Qqz7VsHs


Share:

Alia Bhatt and Salman Khan will be seen Bhansali next film Inshallah

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में साथ देखेंगे सलमान खान और आलिआ भट्ट। 



आलिआ भट्ट ने एक टवीट के जरिए बताया की वह  सलमान खान के साथ संजय लीला  भंसाली की अगली फिल्म में इंशाल्लाह में आने वाली हैं ।  यह दोनों जोड़ी की एक साथ फर्स्ट फिल्म होगी।  सलमान खान 20 साल बाद भंसाली की फील में नज़र आएंगे। वही आलिआ भट्ट ने टवीट के जरिया लिखा हैं की जब में 9 साल की थी।  तब में पहली बार संजय लीला भंसाली के कार्यालय गयी थी, मैं बहुत नर्वस थी और प्रार्थना कर रही थी की कब में उनकी फिल्म में काम करुँगी परन्तु यह इंतज़ार काफी लम्बा रहा। 

भंसाली के आने वाली फिल्म इंशाल्लाह में सलमान खान और आलिआ भट्ट साथ नज़र आने वाले हैं।  
Share:

Kesari Film First Review Out

केसरी फिल्म फर्स्ट रिव्यु 

MW


अक्षय कुमार की  फिल्म केसरी 21 मार्च होली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली हैं।  फिल्म का फर्स्ट रिव्यु आ चुका हैं और फिल्म को अक्षय कुमार के बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया जा रहा हैं। केसरी मूवी 1857 के सारागढ़ी युद्ध पर आधारित हैं।  जिसमें 21 सिखों ने 10 हज़ार अफगानियों के खिलाफ लड़ी थी। 

फिल्म का रिव्यु बॉलीवुड के जाने माने तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। तरन आदर्श ने ट्वीट के जरिए इस फिल्म को शानदार बताया हैं, साथ ही इसे 4 स्टार दिए हैं। 

तरन ने यह भी ट्वीट के जरिए लिखा हैं - इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को शानदार तरीके से दिखाया गया हैं। केसरी में आपको राष्टवाद, देशभक्ति, वीरता, पैमाना और आत्मा सभी देखने को मिलेगा। अक्षय कुमार के करियर के बेस्ट एक्टिंग बताया गया हैं , अनुराग सिंह का निर्देशन शानदार हैं।  आप इस फिल्म को जरूर देखिए।  
Share:

Monday, March 18, 2019

Kalank Song Ghar More pardesiya launch



कलंक फिल्म का गाना "घर मोरे परदेसिया" हुआ रिलीज़






करन जोहर की फिल्म कलंक का पहला गाना  रिलीज़ हो चुका हैं।  गाने के बोल हैं घर मोरे परदेसिया। गाने को माधुरी दीक्षित और आलिआ भट्ट पर फिल्माया गया हैं।

सिंगर : श्रेया घोषाल और वैशाली महाड़े
लिरिक्स : भट्टाचार्य जी
संगीत : प्रीतम
कोरियोग्राफर : रेमो डिसोजा

फिल्म में आलिआ भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की भूमिका देखने को मिलेंगी। इससे पहले फिल्म का टीज़र और काफी सारे फिल्म पोस्टर रिलीज़ किए गए थे। फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्दर्शन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं। 
Share:

PM Modi Biopic - Release 9 different look of Vivek Oberoi

सोशल मीडिया में शेयर किए गए PM मोदी बायोपिक में विवेक ओबेराय के 9 नए लुक 

MW


PM मोदी बायोपिक फिल्म जल्द ही 12 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होने वाली हैं।  फिल्म में विवेक ओबेराय मोदी जी का रोल निभा रहे है । फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार द्वारा किया गया हैं।  सोशल मीडिया के जरिया विवेक ओबेराय के 9 लुक को पेश किया गया है। जिन्हें लोगों द्वारा ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा हैं।  दर्शकों का कहना हैं कि विवेक किसी भी एंगल से मोदी जी जैसे नहीं देखते। 

9 अलग लुक में विवेक ओबेरॉय के 7 लुक छोटी उम्र के नज़र आ रहे हैं। साधु के रूप में नज़र आया लुक बया करता हैं की उन्होंने अपना कुछ जीवन साधु के रूप में भी ग्रहण किया हैं, किसी में साफा बांधा हुआ हैं, तो किसी में सिख लुक में नज़र आ रहे  हैं। फिल्म में मोदी जी के शुरुवाती दिनों के सघर्ष से लेकर PM बनने तक के सफर को दिखाया जायेगा। 

फिल्म में कई किरदार देखने को मिलेंगे। मनोज जोशी अमित शाह की भूमिका में नज़र आएंगे। बता दे कि आज  PM मोदी बायोपिक का दूसरा पोस्टर अमित शाह द्वारा रिलीज़ किया जाना था। परन्तु मनोहर पर्रिकर जी की निधन होने के कारण  इसे टाल दिया गया हैं। फिल्म का पहला पोस्टर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस द्वारा 23 भाषाओं जनवरी में  रिलीज किया गया था।


कास्ट
जरीना वहाब, बोमन इरानी, विवेक ओबेरॉय, बरखा बिष्ट, दर्शन कुमार, मनोज जोशी

डायरेक्टर : ओमंग कुमार
प्रोड्यूस : सुरेश ओबेरॉय, एस सिंह और आनंद पंडित

रिलीज डेट : 12 अप्रैल 2019
Share:

Sunday, March 17, 2019

Kesari Movie - Akshay Kumar release his upcoming Movie Video on social media

अक्षय कुमार ने पोस्ट किया टवीट के जरिया केसरी का वीडियो 

Mw

सच्ची घटना पर आधारित मूवी केसरी 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीस होने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह द्वारा किया गया हैं। यह एक एक्शन/वॉर फिल्म हैं। अक्षय कुमार ने टवीट के जरिया केसरी का एक और वीडियो रिलीस किया हैं, जिसमें अक्षय कुमार के काफी सारे फोटोज को दिखाया गया हैं। 

केसरी मूवी 1857 के सारागढ़ी युद्ध पर आधारित हैं।  जिसमें 21 सिखों ने 10 हज़ार अफगानियों के खिलाफ लड़ी थी। फिल्म में अक्षय कुमार ने ईशर सिंह का रोल निभाया हैं। 

Share:

PM Modi Biopic - Amit Shah release Film second poster

प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की बायोपिक का दूसरा पोस्टर सोमवार को जारी करेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह।

MW


प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज होने से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रिलीज करेंगे PM बायोपिक का दूसरा पोस्टर।

PM मोदी बायोपिक का पहला पोस्टर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस द्वारा जनवरी में रिलीज किया गया था।

बायोपिक में PM नरेंद्र मोदी की भूमिका में विवेक ओबेरॉय नज़र आएंगे और अमित शाह का किरदार मनोज जोशी द्वारा निभाया जाएगा। फिल्म में मोदी जी का पूरा सफर (गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक) को फिल्म में दर्शाया जाएगा ।

फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार बी द्वारा किया गया है और फिल्म सुरेश ओबेरॉय, एस सिंह और आनंद पंडित द्वारा प्रोड्यूस की गई है।

कास्ट
जरीना वहाब, बोमन इरानी, विवेक ओबेरॉय, बरखा बिष्ट, दर्शन कुमार, मनोज जोशी

डायरेक्टर : ओमंग कुमार
प्रोड्यूस : सुरेश ओबेरॉय, एस सिंह और आनंद पंडित
रिलीज डेट : 12 अप्रैल 2019


Share:

Saturday, March 16, 2019

Shridevi Bungalow second teaser out

श्रीदेवी बंगलों का रिलीज हुआ दूसरा टीजर


Mw


फिल्म श्रीदेवी बंगलो का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में प्रिया प्रकाश की अहम भूमिका है। फिल्म के दूसरे टीजर में प्रिया प्रकाश और प्रियांशु चटर्जी के बीच रोमांस दिखाया गया हैं पर फिल्म के टीजर को दर्शकों द्वारा ज्यादा पसंद नहीं किया गया है।

फिल्म श्रीदेवी बंगलों शुरुवात से ही विवादों से जुड़ी हुई हैं। फिल्म के फर्स्ट टीजर में प्रिया प्रकाश के पैरों को बाथ टब से बाहर लटका हुआ दिखाया गया था। जिसे श्रीदेवी के डेथ से जोड़ा गया था क्योंकि श्रीदेवी की डेथ गलती से बाथ टब में डूबने की वजह से हुई थी। फिल्म का दूसरा टीजर भी समझ से परे है, फर्स्ट भाग में प्रिया का रोमांस करते हुए दिखाया गया है और दूसरे भाग में धमकी भरी आवाज़ में यह लाइन कही जाती है "सारी दुनिया तुम्हारी नंगी ज़िन्दगी देखगी"। फिल्म का टीजर क्या बयान स्टोरी बयान करना चाहता है। यह आप देखकर ही जान पायेंगे।

'




Share:

Photograph Movie Reviews

फोटोग्राफ हिंदी मूवी 

15, मार्च 2019

Photograph

रितेश बत्रा के फिल्म फोटोग्राफ सभी सिनेमाहॉल में 15th मार्च को रिलीज़ हो चुकी हैं।  फिल्म के अहम् भूमिका में सान्या मल्होत्रा और नवाज़ुद्दीन सिद्द्की हैं।  फिल्म दो अजनबी की ज़िन्दगी पर आधारित हैं लेकिन आज के दौर में फिल्म रिएलिटी से कोसों दूर हैं। 

फिल्म में रफीक (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) एक फोटग्राफर हैं, जो मुंबई के गेट ऑफ इंडिया में लोगों की फोटो खींचता है, रफीक एक गरीब परिवार से संबंध रखता हैं जो कि कर्जो में डूबा हुआ हैं । वहीं मिलोनी (सान्या मल्होत्रा) एक मिडल क्लास से संबंध रखती हैं और वे एक टॉपर स्टूडेंट होती हैं । रफीक की  मुलाकात मिलोनी से गेट ऑफ इंडिया में होती हैं। रफीक उसे फ़ोटो खिचवाने को बोलता हैं, मिलोनी उसकी मीठी बातों में आकर फ़ोटो खीचवा लेती हैं और बिना पैसे दिए वहां से चली जाती हैं।

कहानी अब एक नया मोड़ लेती हैं, रफीक की दादी उसे शादी के लिए कहती हैं और उसे  शादी की बात मनवाने के लिए ब्लैकमेल करती हैं । दादी से पीछा छुड़वाने के लिए रफीक उन्हें एक पत्र लिखकर कहता हैं कि उसने अपने लिए लड़की पसंद कर ली हैं । यह बात सुनकर दादी बहुत खुश होती है और लड़की से मिलने मुंबई आ जाती है । रफीक मिलोनी को अपनी दादी से मिलने के लिए राज़ी कर लेता है। फिल्म आगे क्या मोड लेती है ये जानने के लिए ये फिल्म देखे।

कलाकारों की बात करें तो नवाज़ुद्दीन एक अच्छे कलाकार हैं  अच्छे अभिनेता हैं। उन्होंने काफी सारे फिल्मों में अपना अच्छा रोल निभाया है। वहीं सान्या की एक्टिंग कमज़ोर थी। फिल्म में डायलॉग्स काफी कम है । फिल्म रिएलिटी से कोसो दूर हैं और काफी बोर हैं। पूरी फिल्म को देखने में संयम बनाए रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है ।

रिलीज़ : 15 मार्च, 2019
निर्देशकरितेश बत्रा
निर्मातारोनी स्क्रूवालाविन्सेन्ट सविनोअनीश सवानीनील कोप्परितेश
फिल्म : रोमांस/ड्रामा







Share:

Friday, March 15, 2019

Mere Pyare Prime Minister Movie reviews


मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर फिल्म रिव्यू


PM


मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फ़िल्म का निर्देशन ओम प्रकाश मेहरा ने किया है। फ़िल्म में खुले में शौच जाने के लिए मजबूर लोगों की दास्ता को दिखाया गया है और साथ में एक मां और बेटे के रिश्ते को खूबसूरती को दिखाया गया है। पहले भी ऐसी कई मूवी आ चुकी हैं, जहां शौच की समस्या को उठाया गया हैं, हाल में ही आयी मूवी टॉयलेट एक प्रेम कथा में भी इसी समस्या को दर्शाया गया था।

कहानी

फिल्म की कहानी मुंबई के झोपड़ बस्तियों में रहने वाले लोगों पर आधारित हैं कि कैसे टॉयलेट किं सुविधा ना होने की वजह से उन्हें ट्रेन की पटरी पर शौच के लिए जाना पड़ता है। फिल्म में एक लडक़ी जिसका नाम सरगम है (अंजलि पाटिल) जिसका शौच जाते वक़्त बलात्कार हो जाता है । घटना के बाद उसका बेटा कन्हैया (ओम कनोजिया) अपनी मां के दुख से दुखी होकर प्राइम मिनिस्टर को एक लेटर लिखता है और उनसे मिलने के लिए दिल्ली जाता है । प्राइम मनिस्टर तक पहुंचने के लिए उसे किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ये जानने के लिए आप ये मूवी जरूर देखे।

कास्ट

अंजलि पाटिल, नीतीश वाधवा, मकरंद देशपांडे, ओम कनोजिया, अतुल कुलकर्णी, रसिका अगाशे 











Share:

Alia Bhatt Birthday Party with Family and Close Friends

Alia Bhatt Birthday Party with Family and Close Friends 


आलिआ भट्ट आज मना रही हैं अपना 26th बर्थडे।  जूनियर भट्ट ने अपना बर्थडे बीती रात सेलिब्रेट किया अपने परिवार पिता महेश भट्ट, माँ सोनी राज़दान और अपने करीबी दोस्तों जिनमें शामिल थे करन जोहर, रनबीर कपूर और उनके अन्य  कई दोस्त  जिसकी कुछ तस्वीरें उनकी  दोस्त द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी। 


alia



आलिआ भट्ट ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट संघर्ष मूवी (1999) में काम किया था।  उसके बाद करन जोहर की मूवी Student of the Year (2012) में आलिआ भट्ट ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुवात की। उसके बाद से आलिआ भट्ट ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई और बॉलीवुड को काफी सारी हिट फ़िल्में दी जैसे राज़ी, बद्रीनाथ की दुलहनिया , हाईवे, गुल्ली बॉय, 2 स्टेट्स, उड़ता पंजाब, कपूर एंड संस .... उनकी ज्यादातर सभी मूवी फ़िल्मी पर्दे पर सुपरहिट रही।  आलिआ भट्ट की दो  फिल्में कलंक और ब्रह्मास्त्र जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी वाली है। 
Share:

Romeo Akbar Walter (RAW) first song has been released




रोमियो अकबर वालटर (RAW )

रोमियो अकबर वालटर (RAW) मूवी का पहला गाना  "बुल्लया " रिलीज़ हो चुका हैं। गाना पंजाबी भाषा में रबी शेरगिल और शाहिद मालया द्वारा गया गया हैं। गाने के लिरिक्स अशोक पंजाबी के हैं और म्यूजिक सोहेल सेन द्वारा दिया गया हैं

RAW



जॉन अब्राहम गाने में विंटेज लुक में नज़र आ रहे हैं, गाना मोनी रॉय और जॉन के ऊपर फिल्माया गया हैं।
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

फिल्म रॉबी ग्रेवाल द्वारा डायरेक्ट की गई हैं। जॉन अब्राहम के अलावा जैकी श्रॉफ, रघुबीर यादव और सिकंदर खेर की भी अहम् भूमिका हैं।  फिल्म 1971 भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के बैकड्रॉप पर बनी फिल्म हैं।  फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही हैं। RAW मूवी 5 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली हैं 
Share:

Thursday, March 14, 2019

Amir Khan celebrating his 54th birthday

आमिर खान बर्थडे स्पेशल


AMIR KHAN



बॉलीवुड को काफी सारी सुपरहिट फिल्में  देने वाले आमिर खान आज मना रहे है अपना 54 जन्मदिन। आमिर खान ने अपनी फिल्मों के शुरूवात बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ( यादों की बारात-1973 ) के रूप में की थी। 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक में वे  लीड रोल में नज़र आये और उनकी यह मूवी सुपरहिट रही।  इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को अपनी बेहतरीन एक्टिंग से काफी सारी हिट मूवी दी  जैसे की राजा हिंदुस्तानी, दंगल, दिल, पी.के, गजनी, 3 इडियट्स।

आज भी वे अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाये हुए हैं। 
Share:

Prime Minister Narendra Modi Tweets - Lok Sabha Election 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटिंग को लेकर फ़िल्मी सितारों से की अपील।



वोटिंग प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़िल्मी सितारों अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शारुख खान, करन जोहर, सलमान खान, आमिर खान समेत अन्य एक्टर्स से ट्वीट द्वारा अपील की है कि वे सभी देशवासियों को वोटिंग के लिए प्रेरित करे।  साथ मे ही उन्होने विराट कोहली और धोनी से भी ट्वीट के जरिया अपील की हैं की आप हमेशा  क्रिकेट के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं , लेकिन इस बार भारत के 130 करोड़ लोगों को आगामी चुनावों में  मतदान करने के लिए  प्रेरित करे।


मोदी जी ने फ़िल्मी सितारों, राजनेताओं, पत्रकारों और खिलाड़ियों को ट्वीट के जरिए अपील की हैं कि वे देशवासियों को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करे और आने वाले चुनावों में मतदान करें।



Share:

Junglee (2019) movie song has been release - Fakeera Ghar Aaja

जंगली (2019 ) मूवी 



Junglee


जंगली  मूवी सिनेमाघरों में 29 मार्च 2019 को रिलीज़ होने वाली हैं। फिल्म चक रसल द्वारा डायरेक्ट की गयी हैं, जो की अमेरिकन डायरेक्टर हैं। बात की जाए गानो की तो जंगली मूवी का एक गान "फकीरा घर आजा" रिलीज़ हो चुका हैं।  फकीरा घर आजा का गाना जुबिन नौटियाल द्वारा गया गया हैं।  यह गाना पूजा सांवत और विधुत पर फिल्माया गया हैं।


Share:

Wednesday, March 13, 2019

Amir Khan Celebrating his 54th Birthday today

आमिर खान बर्थडे स्पेशल


AMIR KHAN



बॉलीवुड को काफी सारी सुपरहिट फिल्में  देने वाले आमिर खान आज मना रहे है अपना 54 जन्मदिन। आमिर खान ने अपनी फिल्मों के शुरूवात बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ( यादों की बारात-1973 ) के रूप में की थी। 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक में वे  लीड रोल में नज़र आये और उनकी यह मूवी सुपरहिट रही।  इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को अपनी बेहतरीन एक्टिंग से काफी सारी हिट मूवी दी  जैसे की राजा हिंदुस्तानी, दंगल, दिल, पी.के, गजनी, 3 इडियट्स।

आज भी वे अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाये हुए हैं। 
Share:

Junglee Movie Releasing date

जंगली हिंदी मूवी 


जंगली 2019 में रिलीज़ होने वाली हिंदी एक्शन  मूवी हैं। फिल्म चक रसल द्वारा डायरेक्ट की गयी हैं, जो की हॉलीवुड के डायरेक्टर हैं। फिल्म के प्रोडूसर विनीत जैन हैं।  विधुत जामवाल और पूजा सावंत मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। यह फिल्म 29 मार्च, 2019 को रिलीज़ होगी। पहले यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी। 


रिलीज़:  29 मार्च, 2019
डायरेक्टर : चक रसल 
प्रोड्यूसर : एक्शन 
फिल्म : एक्शन

कास्ट

पूजा सावंत, विधुत जामवाल
Share:

Kasauti Zindagi ki 2 : Alisha Panwar is going to replace Hina Khan

कसौटी ज़िन्दगी की 2 में हिना खान को रिप्लेस करने जा रही हैं अलीशा पनवार 

kasauti zindagi ki 2


कसौटी ज़िन्दगी की 2 में जल्द ही हिना खान की जगह अलीशा पनवार लेने वाली हैं। सीरियल में हिना खान कोमोलिका का रोल प्ले कर रही हैं जो जल्द ही इस शो से अलग होने वाली हैं और दर्शक कामोलिका के किरदार में अब अलीशा पवार को देखेंगे।  अलीशा पनवार भी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना चेहरा हैं, जिसे इश्क़ में मरजावा सीरियल में देखा जा सकता हैं। सीरियल में अलीशा ने आरोही का किरदार निभाया हैं।


हिना खान का सीरियल छोड़ने की वजह बॉलीवुड बताया जा रहा हैं,  खबर यह हैं की हिना खान जल्द ही बॉलीवुड में अपनी एंट्री करने वाली हैं।  हिना खान को बतौर एक्ट्रेस पहचान  एक टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता से मिली थी। जहाँ उन्होंने अक्षरा का रोल निभाया था और उनके इस रोल को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।  उसके बाद बिग बॉस 11  में उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली और वे इस शो में फर्स्ट रनर अप रही।  
Share:

Tuesday, March 12, 2019

Street Dancer 3D Hindi Movie Release Date, Cast, Crew


स्ट्रीट डांसर हिन्दी मूवी








स्ट्रीट डांसर 2019 में रिलीज़ होने वाली हिन्दी मूवी हैं।  फिल्म को रेमो डिसूजा  ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं । मुख्य भूमिका में प्रभु देवा, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर नज़र आएंगे । फिल्म 8 नवंबर, 2019 को रिलीज़ होने वाली हैं।


रिलीज़ डेट : 8 नवंबर 2019
निर्देशकरेमो डिसूजा
निर्माताभूषण कुमार

कास्ट 
प्रभु देवावरुण धवनश्रद्धा कपूर 
Share:

Saaho (2019) an upcoming film, releasing date, cast, crew

साहो हिंदी/तेलगू मूवी (2019)






साहो  अगस्त 2019 में रिलीज होने वाली एक हिन्दी/तेलगू एक्शन मूवी हैं। फिल्म सुजीत द्वारा डायरेक्ट की गई  है । फ़िल्म मूवी क्रिएशन और टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस की गई हैं । फ़िल्म में प्रभास, श्रद्धा कपूर, नील नितिन कपूर, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, एवलिन शर्मा और मंदिरा बेदी की भूमिका नज़र आएंगी। फिल्म मेकर द्वारा साहो फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया हैं।  फिल्म 15 अगस्त, 2019 को रिलीज़ होने वाली हैं। 

रिलीज़:  15 अगस्त, 2019
डायरेक्टर : सुजीत
प्रोड्यूसर : मूवी क्रिएशन एंड टी -सीरीज 
फिल्म : एक्शन








Share:

Blog Archive

Support