All Filmi

';

Tuesday, April 30, 2019

Sardar Udham Singh : First look of Vicky Kaushal out

सरदार उधम सिंह फिल्म विक्की कौशल फर्स्ट लुक आउट 

Sardar Udham Singh : First look of Vicky Kaushal out, Sardar Udham Singh
सरदार उधम सिंह बायोपिक 

सरदार उधम सिंह फिल्म में विक्की कौशल का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया हैं। विक्की अपने इस लुक में काफी गंभीर नज़र आ रहे हैं।  यह फिल्म 2020 में रिलीज़ होनी वाली हैं।  फिल्म को डायरेक्ट शूजित सिरकार द्वारा किया जा रहा हैं और फिल्म को प्रोडूस रोनी लहिरी और शील कुमार कर रहे हैं।  फिल्म में विक्की कौशल सरदार उधम सिंह की भूमिका में नज़र आएंगे।  फिल्म की शूटिंग रूस में की जा रही हैं।

तरन आदर्श ने ट्वीट के जरिए सरदार उधम सिंह बायोपिक में भूमिका निभा रहे विक्की कौशल के लुक को शेयर किया हैं।

सरदार उधम सिंह की बात करे तो वह एक फ्रीडम फाइटर थे, जिन्होंने माइकल ओ ड्वायर की हत्या की थी।  क्योकि माइकल ओ ड्वायर जलियावाला बाग़ कांड के लिए जिम्मेदार था। बाद में उधम सिंह को माइकल ओ ड्वायर की हत्या करने के लिए 31 जुलाई, 1940 को फांसी दी गयी थी।

विक्की कौशल इससे पहले उरी फिल्म में नज़र आये थे, जिसमें विक्की ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का रोल अदा किया था,  फिल्म सुपरहिट रही उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।


Share:

Bharat Film Chashni Song Teaser out today - Salman and Katrina Kaif look made of each other in the Chashni Song

भारत फिल्म के चाशनी गाने का टीज़र हुआ आउट 


सलमान खान द्वारा सोशल मीडिया में चाशनी गाने के टीज़र को रिलीज़ कर दिया गया हैं।  चाशनी सांग का टीज़र सलमान खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है,  गाने में सलमान और कैटरीना के केमिस्ट्री देखने को मिलती हैं।  गाने को कब रिलीज़ किया जायेगा इसका खुलासा अभी नहीं किया गया हैं।  इससे पहले भारत फिल्म का स्लो मोशन गाना रिलीज़ किया गया था,  जिसमें सलमान खान के साथ दिशा पटानी डांस करते नज़र आयी थी और इस गाने को काफी पसंद किया गया था। 

भारत फिल्म ईद के दिन 5 जून, 2019 को रिलीज़ किया जा रहा हैं।  फिल्म के डायरेक्टर अली अबाज ज़फर हैं और फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा अग्निहोत्री और निखिल नामित द्वारा प्रोडूस किया गया हैं।  फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। 


Share:

Blog Archive

Support