All Filmi

';

Wednesday, June 5, 2019

Bharat Film Reviews - Emotions, Entertaining, Love

भारत : सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज़ डेट, रिव्यु 


सलमान खान की मोस्ट अवेटेड  फिल्म "भारत" आज रिलीज हो चुकी हैं। अली अबास जफ़र द्वारा डायरेक्ट की गयी फिल्म में सलमान खान नज़र आये कई किरदार में।   


फिल्म में सलमान खान के बचपन से लेकर बुढ़ापे तक के सफर को दिखाया गया है । फिल्म में इमोशंस, फन, लव स्टोरी सभी कुछ देखने को मिलेगा। 


कहानी 

भारत फिल्म की कहानी में आज़ादी के समय को दिखाया गया हैं।  फिल्म की शुरुवात सलमान खान के बुढ़ापे से शुरू होती हैं।  सलमान खान फिल्म में अपने परिवार के लोगों को अपनी कहानी बताते हुए फ्लैशबैक में चले  जाते हैं और फिल्म की कहानी शुरू होती हैं  1947 के बटवारे से।   सलमान खान (भारत) अपने पिता (जैकी श्रॉफ) और अपनी बहन (गुड़िया) से भारत -पाकिस्तान के बटवारे के दौरान अलग हो जाते हैं और उनके पिता अलग होते वक़्त सलमान (भारत) से वादा लेते हैं की वे परिवार का ध्यान रखेंगे और वह जल्द ही उनसे उनकी बुआ के यहाँ मिलेंगे  और फिल्म में सलमान खान अपने पिता का इंतज़ार करते हुए और उनको दिए गए  वादे को पुरी फिल्म में निभाते नज़र आये। फिल्म में सलमान खान के साथ सुनील ग्रोवर (विलयति), कैटरीना कैफ (कुमुद) की मुख्य भूमिका हैं   दिशा पाटनी  (राधा) की भूमिका सर्कस वर्कर की हैं।  सलमान की  मुलाकात दिशा से सर्कस में काम के दौरान होती हैं और वही उनकी दोस्ती की कहानी ख़तम होती हैं।  सलमान अपने परिवार को पालने के लिए कई तरह की नौकरी करते हैं और इसी दौरान उसकी मुलाक़ात कैटरीना कैफ (कुमुद) से होती हैं और काम के दौरान ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता हैं  और दोनों बिना शादी किए एक दूसरे के साथ रहते हैं और अपने पिता को दिए हुए वादे के तहत अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाते हैं। क्या भारत (सलमान खान) अपने पिता और बहन से दुबारा मिल पाए या नही ? क्या भारत (सलमान) और कुमुद (कैटरीना ) ने शादी की।  इसके लिए फिल्म जरूर देखे। 


परफॉरमेंस 


भारत फिल्म में भारत ने अपने अलग अलग किरदार को बखूबी निभाया हैं।  कुमुद के किरदार में कैटरीना हमेशा के तरह बेस्ट रही।  सुनील ग्रोवर, जो की एक कॉमेडियन हैं, फिल्म मे भी उन्होंने ऑडियंस को काफी एंटरटेन किया।  दिशा पाटनी ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया हैं।  सपोर्टिंग रोल में सभी कलाकारों का काम बेहद अच्छा रहा।  

रेटिंग

कुल मिलाकर फिल्म एंटरटेनिंग थी।  फिल्म आपको कही कही रुला देगी तो वही आपको हँसाएगी भी। मेरी तरह  फिल्म को ****रेटिंग हैं आप भी कमेंट करके बता सकते हैं की आपको फिल्म कैसे लगी और आप फिल्म को कितनी रेटिंग देंगे। 
Share:

Blog Archive

Support