All Filmi

';

Thursday, May 23, 2019

Sidhant Chaturvedi and Sanya Malhotra will give their voice for HIndi Version of Men in Black International Movie

सिद्धार्थ चतुर्वेदी और सान्या मल्होत्रा Men In Black International फिल्म के हिंदी वर्शन के लिए देंगे अपनी आवाज़। 


सिद्धार्थ चतुर्वेदी और सान्या मल्होत्रा Men In Black International फिल्म के हिंदी वर्शन के लिए देंगे अपनी आवाज़। गल्ली बॉय फिल्म में अपनी पहचान बना चुके सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म एक्टर हेमस्वॉर्थ के लिए अपनी आवाज़ देंगे जबकि सान्या मल्होत्रा अपनी आवाज़ टेस्सा थॉम्पसन के कॅरक्टर के लिए देंगी।  फिल्म को चार भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया जायेगा।  फिल्म 14 जून, 2019 को रिलीज़ होने वाली हैं।    

तरन आदर्श ने न्यूज़ की जानकारी शेयर करते हुए ट्वीट किया हैं : - 
Men In Black International फिल्म एक एक्शन कॉमेडी फिल्म हैं।  जिसे एफ गैरी ग्रे ने (F Gary Gray) डायरेक्ट किया हैं।  फिल्म को प्रोडूसर वाल्टर एफ पार्क्स (Walter F Parkes) और लॉरी मैकडोनाल्ड (Laurie MaCdonald) द्वारा किया गया हैं।  फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) टेसा थॉम्पसन (Tessa Thompson), रेबेका फर्गुसन (Rebecca Ferguson),  कुमैल नानजियानी (Kumail Naniani),  रेफे स्पाल (Rafe Spall), लेस जुड़वा (Les Twins),  एम्मा थॉम्पसन (Emma Thompson) लियेम नीसन (Liam Neeson) की भूमिका नज़र आएगी।  

रिलीज़ डेट : 14 जून, 2019
डायरेक्टर : एफ गैरी ग्रे (F Gary Gray)
प्रोडूसर : वाल्टर एफ पार्क्स और लॉरी मैकडोनाल्ड (Walter F Parkes and Laurie MaCdonald)
फिल्म : एक्शन कॉमेडी 




Share:

Namashi Mithun Chakraborty's son to make Bollywood debut with Rajkumar Santoshi's Bad Boy

मिथुन  चक्रबर्ती के बेटे नमाशी जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया  बनाने जा रहे हैं अपनी पहचान। 


मिथुन चक्रबोर्ती के बेटे नमाशी जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले हैं।  नमाशी  राजकुमार संतोषी की आने वाली फिल्म Bad Boy में अमरीन कुरैशी के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।  अमरीन कुरैशी प्रोडूसर साजिद कुरैशी की बेटी हैं।  फिल्म Bad  Boy  के जरिए दोनों अपनी बॉलीवुड करियर की करेंगे। 



बिज़नेस एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर करते हुए न्यूज़ को शेयर करते हुए यह जानकारी दी हैं :-



राजकुमार संतोषी बॉलीवुड को काफी सारी हिट फिल्में दे चुके हैं।  उन्हें दामिनी और घायल जैसे फिल्मों के लिए  फिल्म फेयर अवार्ड बेस्ट डायरेक्टर से भी नवाज़ा जा चुका हैं।  





Share:

Blog Archive

Support