All Filmi

';

Monday, May 27, 2019

MS Bitta biopic to be brought to big screen

महिंदरजीत बिट्टा  की बायोपिक को जल्द ही बड़े पर्दे पर लाया जाएगा।


प्रोडूसर शैलेन्द्र सिंह और प्रिया गुप्ता एम् एस बिट्टा की जीवन पर आधारित बायोपिक को जल्द ही बड़े पर्दे पर लाने वाले हैं। फिल्म का टाइटल ज़िंदा शहीद रखा गया हैं, जिसका फर्स्ट हाफ 2020 में स्टार्ट किया जायेगा। एम् एस बिट्टा की भूमिका कौन निभाने वाला हैं इसका खुलासा अभी नहीं किया गया हैं।

बिज़नेस एनालिस्ट तरन आदर्श ने न्यूज़ तो शेयर करते हुए ट्वीट किया हैं।

एम् एस बिट्टा All India Anti Terriorist Front के चेयरमैन हैं। साथ ही वह  भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।  बिट्टा ने 7 जुलाई 1992 पंजाब के पवित्र शहर अमृतसर में हुए बमबारी हमले में अपने पैर खो दिए थे। बिट्टा राजनीती में भी शामिल हुए थे, लेकिन बाद में उन्होंने राजनीति छोड़ के आप को सामाजिक कार्यो से जोड़ लिया। बिट्टा ने युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों वालो की मदद करने के लिए इसे अपने जीवन का मिशन बना लिया।
Share:

Ranveer Singh will play the role of Gujrati Man "Jayesh Bhai Jordaar"

Ranveer Singh will play the role of Gujrati Man "Jayesh Bhai Jordaar" 


रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म जयेश भाई जोरदार में निभाएंगे गुजराती मैन का रोल निभाते देखेंगे।  फिल्म को डायरेक्ट दिव्यांग ठक्कर करेंगे और फिल्म को प्रोडूस मनीष शर्मा द्वारा किया जायेगा।

बिज़नेस एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म की जानकारी शेयर करते हुए ट्वीट किया हैं।  

रणवीर सिंह इससे पहले भी कई अलग अलग किरदार निभा चुके हैं और वह अपने सभी किरदारों को बखूबी निभाते हैं।  Gully Boy में उन्होंने एक रैपर की भूमिका अदा की थी।  यह फिल्म रणवीर सिंह के 83 the film के बाद नेक्स्ट रेलसिंग फिल्म होगी।  83 The Film  में वह कपिल देव की भूमिका निभाएंगे।

रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया में एक वीडियो और फोटो शेयर करते हुए अपनी आने वाली फिल्म Jayesh Bhai Jordaar के लिए ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा है।

यह एक चमत्कारिक स्क्रिप्ट है।
अपनी अगली फिल्म की घोषणा करने के लिए रोमांचित हूं





Share:

Kiara Advani plays the lead role in Indoo Ki Jawani

Indoo Ki Jawani एन अपकमिंग हिंदी फिल्म, रिलीज़ डेट, कास्ट, क्रू


इंदू की जवानी एक हिंदी फिल्म हैं। फिल्म के डायरेक्टर अबीर सेनगुप्ता हैं।  फिल्म इंदू की जवानी के जरिए बंगाली राइटर फिल्म मेकर अबीर सेनगुप्ता बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।  फिल्म को प्रोडूस मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी द्वारा प्रोडूस किया जाएगा।  फिल्म में कायरा अडवाणी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।  फिल्म की शूटिंग सितम्बर, 2019 में शुरू होगी।  


कायरा अडवाणी ने अपनी सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के प्रति अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा हैं : -
कायरा अडवाणी इस फिल्म के अलावा कबीर फिल्म में शाहिद कपूर के साथ नज़र आएंगी। 

रिलीज़ डेट :
डायरेक्टर : अबीर सेनगुप्ता
प्रोडूसर : मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी
को-प्रोडूसर : निरंजन इयेंगर और रायन स्टीफेन 
Share:

Bala an upcoming movie, release date, cast, crew

Bala एन अपकमिंग हिंदी मूवी, रिलीज़ डेट, कास्ट, क्रू

Bala (2019) release date

Bala 

Bala (2019) में रिलीज़ होने वाली हिंदी फिल्म हैं।  फिल्म अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, भूमि पद्नेकर और यामी गौतम, सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी और सीमा पाहवा  भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म 22 नवंबर, 2019 को रिलीज़ होगी।  


रिलीज की तारीख: 22 नवंबर, 2019

निर्देशक: अमर कौशिक

निर्माता: दिनेश विजान

कास्ट 
आयुष्मान खुराना, भूमि पद्नेकर, यामी गौतम, सौरभ शुक्ला, जावेद जाफ़री और सीमा पाहवा।
Share:

Amazon Prime Video shares the first poster of Mind The Malhotras series

Amazon Prime Video shares the first poster of Mind The Malhotras series


अमेज़न प्राइम द्वारा जारी Mind The Malhotras सीरीज में साइरस साहूकार और मिनी माथुर नज़र आएंगी।  अमेज़न प्राइम ने ट्वीट पर पोस्टर जारी करते हुए  लिखा हैं "क्या आपकी फैमिली भी नार्मल हैं ?
सीरीज की कहानी इसराइली शो La Famiglia पर आधारित हैं।  शो में मिनी माथुर, साइरस, निकी शर्मा, योहन मल्होत्रा, अनंदिता, सुष्मिता मुख़र्जी, डेंजिल स्मिथ भूमिका में नज़र आएंगे।  Mind The Malhotras का ट्रेलर कल रिलीज़ किया जायेगा।  शो को 7 जून, 2019 को अमेज़न प्राइम पर दिखाया जायेगा।

फिल्म एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा, जो की शो की को-प्रोडूसर हैं,  अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा हैं :

Share:

Pagalpanti Movie gets a new release date

पागलपंती फिल्म को मिली नई रिलीज़ डेट 


अनीज़ बज़्मी की आने वाली फिल्म पागलपंती अब 8 नवंबर 2019 को रिलीज़ होने जा रही हैं।  पहले फिल्म को 22 नवंबर, 2019 को रिलीज़ होना था।  

पागलपंती एक रोमांटिक फिल्म हैं।  फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डीक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला की भूमिका नज़र आएगी। पागलपंती फिल्म अनीस बज़्मी द्वारा डायरेक्ट की गयी हैं और फिल्म के प्रोडूसर भूषण कुमार हैं।

Share:

Blog Archive

Support