All Filmi

';

Friday, March 15, 2019

Mere Pyare Prime Minister Movie reviews


मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर फिल्म रिव्यू


PM


मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फ़िल्म का निर्देशन ओम प्रकाश मेहरा ने किया है। फ़िल्म में खुले में शौच जाने के लिए मजबूर लोगों की दास्ता को दिखाया गया है और साथ में एक मां और बेटे के रिश्ते को खूबसूरती को दिखाया गया है। पहले भी ऐसी कई मूवी आ चुकी हैं, जहां शौच की समस्या को उठाया गया हैं, हाल में ही आयी मूवी टॉयलेट एक प्रेम कथा में भी इसी समस्या को दर्शाया गया था।

कहानी

फिल्म की कहानी मुंबई के झोपड़ बस्तियों में रहने वाले लोगों पर आधारित हैं कि कैसे टॉयलेट किं सुविधा ना होने की वजह से उन्हें ट्रेन की पटरी पर शौच के लिए जाना पड़ता है। फिल्म में एक लडक़ी जिसका नाम सरगम है (अंजलि पाटिल) जिसका शौच जाते वक़्त बलात्कार हो जाता है । घटना के बाद उसका बेटा कन्हैया (ओम कनोजिया) अपनी मां के दुख से दुखी होकर प्राइम मिनिस्टर को एक लेटर लिखता है और उनसे मिलने के लिए दिल्ली जाता है । प्राइम मनिस्टर तक पहुंचने के लिए उसे किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ये जानने के लिए आप ये मूवी जरूर देखे।

कास्ट

अंजलि पाटिल, नीतीश वाधवा, मकरंद देशपांडे, ओम कनोजिया, अतुल कुलकर्णी, रसिका अगाशे 











Share:

Alia Bhatt Birthday Party with Family and Close Friends

Alia Bhatt Birthday Party with Family and Close Friends 


आलिआ भट्ट आज मना रही हैं अपना 26th बर्थडे।  जूनियर भट्ट ने अपना बर्थडे बीती रात सेलिब्रेट किया अपने परिवार पिता महेश भट्ट, माँ सोनी राज़दान और अपने करीबी दोस्तों जिनमें शामिल थे करन जोहर, रनबीर कपूर और उनके अन्य  कई दोस्त  जिसकी कुछ तस्वीरें उनकी  दोस्त द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी। 


alia



आलिआ भट्ट ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट संघर्ष मूवी (1999) में काम किया था।  उसके बाद करन जोहर की मूवी Student of the Year (2012) में आलिआ भट्ट ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुवात की। उसके बाद से आलिआ भट्ट ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई और बॉलीवुड को काफी सारी हिट फ़िल्में दी जैसे राज़ी, बद्रीनाथ की दुलहनिया , हाईवे, गुल्ली बॉय, 2 स्टेट्स, उड़ता पंजाब, कपूर एंड संस .... उनकी ज्यादातर सभी मूवी फ़िल्मी पर्दे पर सुपरहिट रही।  आलिआ भट्ट की दो  फिल्में कलंक और ब्रह्मास्त्र जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी वाली है। 
Share:

Romeo Akbar Walter (RAW) first song has been released




रोमियो अकबर वालटर (RAW )

रोमियो अकबर वालटर (RAW) मूवी का पहला गाना  "बुल्लया " रिलीज़ हो चुका हैं। गाना पंजाबी भाषा में रबी शेरगिल और शाहिद मालया द्वारा गया गया हैं। गाने के लिरिक्स अशोक पंजाबी के हैं और म्यूजिक सोहेल सेन द्वारा दिया गया हैं

RAW



जॉन अब्राहम गाने में विंटेज लुक में नज़र आ रहे हैं, गाना मोनी रॉय और जॉन के ऊपर फिल्माया गया हैं।
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

फिल्म रॉबी ग्रेवाल द्वारा डायरेक्ट की गई हैं। जॉन अब्राहम के अलावा जैकी श्रॉफ, रघुबीर यादव और सिकंदर खेर की भी अहम् भूमिका हैं।  फिल्म 1971 भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के बैकड्रॉप पर बनी फिल्म हैं।  फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही हैं। RAW मूवी 5 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली हैं 
Share:

Blog Archive

Support