All Filmi

';

Thursday, March 21, 2019

The Tashkent Files an upcoming Hindi Movie



The Tashkent Files an upcoming Hindi Movie



The Tashkent Files (2019) मे रिलीज़ होने वाली हिंदी थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री द्वारा किया गया है। फिल्म मे नसीरुद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती की भूमिका नज़र आएगी। फिल्म  लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मृत्यु पर आधारित हैं।

रिलीज डेट : 12 अप्रैल 2019
डायरेक्टर : विवेक अग्निहोत्री
प्रोड्यूसर : प्रणय चोकशी, शरद पटेल, विवेक अग्निहोत्री, 
अनु रितेश कुडेचा
फ़िल्म : थ्रिलर 

कास्ट
नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, श्वेता बासु प्रसाद, मंदिरा बेदी,  विनय पाठक, पंकज त्रिपाठी, अचिंत कौर, पल्लवी जोशी, युसुफ हुसैन, प्रशांत गुप्ता, राजेश शर्मा, अकुर त्रिपाठी
Share:

Kesari Movie Reviews

केसरी मूवी रिव्यु
MW

अक्षय कुमार की केसरी फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैं।  अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म केसरी के आने से पहले काफी जोर शोर से फिल्म को प्रमोट किया था। यह एक एक्शन/वॉर मूवी हैं। केसरी मूवी 1857 के सारागढ़ी युद्ध पर आधारित हैं।  जिसमें 21 सिखों ने 10 हज़ार अफगानियों के खिलाफ लड़ी थी। 

कहानी 

फिल्म में एक हवलदार ईशरसिंह हैं, जिसका किरदार अक्षय कुमार ने अदा किया है और उनके साथ २० सिख सैनिक और थे , कुल मिलाकर 21 सिखों की लड़ाई 10 हज़ार अफगानिओ के साथ दिखाई गयी हैं। ब्रिटिशर्स ने इन्हें आर्डर  दिया था कि सारागढ़ी की चौकी को छोड़ना नहीं हैं,  अफगानिओ ने इसे चारो और से घेर लिया था। यह लड़ाई पूरा दिन रही, सिखों का नेतृत्व ईशरसिंह कर रहे थे और इन्होंने आखरी साँस तक यह लड़ाई लड़ी।सारागढ़ी की सुरक्षा करते हुए 21 सिखों ने अपना बलिदान दिया और अंत में सारागढ़ी की चौकी सुरक्षित रही ।

अक्षय कुमार की एक्टिंग दमदार हैं, सभी कलाकारों ने बखूबी अपना रोल निभाया हैं।  फिल्म के डायलॉग्स जबरदस्त हैं।  फिल्म के रिलीज़ होने से पहले कहा जा रहा था कि फिल्म आपके रोंगटे खड़े कर देंगी।  हकीकत में केसरी  रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म हैं। 

रिलीज़ डेट :  21 मार्च, 2019 
डायरेक्टर : अनुराग सिंह 
प्रोडूसर : करन  जोहर
फिल्म : वॉर/एक्शन  





Share:

PM Modi Biopic film Trailer Release

PM  मोदी बायोपिक फिल्म ट्रेलर आउट

MW


PM मोदी बायोपिक का ट्रेलर रिलीस हो चुका है, फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर ओमंग कुमार ने किया हैं का ट्रेलर एक इवेंट में लॉन्च किया गया था और फिल्म के ट्रेलर को तक 4.3m दर्शक देख चुके है। PM मोदी बायोपिक फिल्म नरेंद्र मोदी के जीवन के संघर्ष पर आधारित हैं। फिल्म में मोदी जी के बचपन से लेकर प्राइम मिनिस्टर तक के सफर को दिखाया गया है।

फिल्म के ट्रेलर में नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर साधु बनने और मोदी का RSS मे शामिल होना, ट्रेन में चाय बेचने के सफर से लेकर लीडर बनने तक के सफर को दिखाया गया हैं।

फिल्म में विवेक ओबरॉय PM मोदी की भूमिका मे नज़र आएंगे। मनोज जोशी अमित शाह के किरदार में दिखेंगे, जरीना वहाब मोदी जी कि माँ का किरदार निभाएंगी । फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज होगी ।

रिलीज डेट : 5अप्रैल, 2019
डायरेक्टर : ओमंग कुमार
प्रोड्यूसर : सुरेश ओबरॉय, संदीप सिंह, आनंद पंडित

Share:

Blog Archive

Support