All Filmi

';

Friday, March 15, 2019

Mere Pyare Prime Minister Movie reviews


मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर फिल्म रिव्यू


PM


मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फ़िल्म का निर्देशन ओम प्रकाश मेहरा ने किया है। फ़िल्म में खुले में शौच जाने के लिए मजबूर लोगों की दास्ता को दिखाया गया है और साथ में एक मां और बेटे के रिश्ते को खूबसूरती को दिखाया गया है। पहले भी ऐसी कई मूवी आ चुकी हैं, जहां शौच की समस्या को उठाया गया हैं, हाल में ही आयी मूवी टॉयलेट एक प्रेम कथा में भी इसी समस्या को दर्शाया गया था।

कहानी

फिल्म की कहानी मुंबई के झोपड़ बस्तियों में रहने वाले लोगों पर आधारित हैं कि कैसे टॉयलेट किं सुविधा ना होने की वजह से उन्हें ट्रेन की पटरी पर शौच के लिए जाना पड़ता है। फिल्म में एक लडक़ी जिसका नाम सरगम है (अंजलि पाटिल) जिसका शौच जाते वक़्त बलात्कार हो जाता है । घटना के बाद उसका बेटा कन्हैया (ओम कनोजिया) अपनी मां के दुख से दुखी होकर प्राइम मिनिस्टर को एक लेटर लिखता है और उनसे मिलने के लिए दिल्ली जाता है । प्राइम मनिस्टर तक पहुंचने के लिए उसे किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ये जानने के लिए आप ये मूवी जरूर देखे।

कास्ट

अंजलि पाटिल, नीतीश वाधवा, मकरंद देशपांडे, ओम कनोजिया, अतुल कुलकर्णी, रसिका अगाशे 











Share:

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Support