All Filmi

';

Monday, June 24, 2019

Bhuj The Pride of India shooting begins at Ramoji Film City, Hyderbad

Bhuj The Pride of India Shooting Begins : Ajay Devgan will play Squadron Leader Vijay Kartik 

Bhuj The Pride of India फिल्म की शूटिंग आज हैदराबाद में स्टार्ट हो चुकी हैं।  फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित हैं।  फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, राना दग्गुबती, सोनाक्षी सिन्हा, परिनीति चोपड़ा और अम्मी विर्क की भूमिका नज़र आएंगी।  अजय देवगन फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्तिक की भूमिका अदा करेंगे। संजय दत्त फिल्म में रणछोरदास स्वाभाई रावरी की भूमिका अदा करेंगे, जिसने 1971 के भारत- पाकिस्तान वॉर में  काफी मदद की थी। वही सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेथा माधारप्यार , जो एक  सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में दिखाई देंगी, जिन्होंने रनवे के निर्माण में मदद करने के लिए माधापुर की अन्य 300  महिलाओं को राजी किया। 

Bhuj The Pride of India फिल्म अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार, गिन्नी खानुजा और वज़ीर सिंह द्वारा निर्मित है।  फिल्म 14 अगस्त, 2020 को रिलीज़ होगी।  
Share:

Friday, June 21, 2019

Gulabo Sitabo - Amitabh Bachchan First Look out

गुलाबो सिताबो  : अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक हुआ आउट, दिखिए कैसे देखते हैं बिग बी। 

Gulabo Sitabo - Amitabh Bachchan First Look out, Gulabo Sitabo
Gulabo Sitabo 

शूजित सरकार द्वारा डायरेक्ट फिल्म "गुलाबो सिताबो" से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट  लुक रिलीज़ होते ही वायरल हो गया। बिज़नेस एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया हैं।

फिल्म के इस लुक में अमिताभ बच्चन को पहचानना बेहद ही मुश्किल हैं। फिल्म की शूटिंग लखनऊ में स्टार्ट हो चुकी है।  अमिताभ बच्चन इससे पहले भी अपनी कई फिल्मों 102 नॉट आउट, पा जैसे फिल्मो में अपने अलग ही रूप में नज़र आ चुके हैं और उनके सभी किरदारों को काफी पसंद भी किया जा चुका हैं। 

फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ आयुष्मान खुराना भी नज़र आएंगी।  शूजित सरकार इससे पहले अमिताभ बच्चन के साथ पीकू जैसे हिट फिल्म कर चुके हैं वही आयुष्मान  शूजित द्वारा डायरेक्ट फिल्म विक्की डोनर में  नज़र आए थे।   

गुलाबो सिताबो फिल्म को डायरेक्ट शूजित सरकार द्वारा किया गया हैं।    फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखी गयी हैं।  फिल्म 24 अप्रैल, 2020 में रिलीज़ होगी।



Share:

Monday, June 17, 2019

Mallika Sherawat and Tusshar Kapoor will make their digital debut with Booo Sabki Phategi

मल्लिका शेरावत आगामी वेबसीरीज Booo  Sabki Phategi  में तुषार कपूर के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी।


Booo Sabki Phategi में  मल्लिका शेरावत और तुषार कपूर अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं।  सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैं।  ऑल्ट बालाजी द्वारा 27 जून, 2019 से शो को स्ट्रीम किया जायेगा। 

मल्लिका शेरावत काफी समय बाद बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही  हैं।  वही तुषार कुमार की लास्ट फिल्म गोलमाल अगेन थी।  एकता कपूर की यह वेब सीरीज एक हॉरर कॉमेडी हैं।  जिसमें मल्लिका एक हसीना नाम की लड़की का रोल अदा करेंगी।  सीरीज की कहानी कुछ दोस्तों पर आधारित हैं। जो घूमने जाते हैं और उसी दौरान उन्हें  एक भूतनी परेशान करती हैं। 

Booo  Sabki Phategi  सीरीज में  कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, शेफाली जरीवाला, साक्षी प्रधान व अन्य कलाकार भी नज़र आएंगे। . सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर एकता (ऑल्ट बालाजी) द्वारा जारी कर दिया गया हैं।  

Share:

Thursday, June 13, 2019

Sanjay Gupta directorial Mumbai Saga to be release on 2020

जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी Mumbai Saga होगी 2020 में रिलीज़। 


संजय गुप्ता द्वारा डायरेक्ट फिल्म Mumbai Saga में एक साथ नज़र आएंगे बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी।  बिज़नेस एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म की ऑफिशल अनाउंसमेंट करते हुए ट्वीट किया हैं।  फिल्म में जॉन और इमरान हाशमी के साथ जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, रोहित रॉय, प्रतीक बब्बर, अमोल गुप्ता, गुलशन ग्रोवर भी नज़र आने वाले हैं।  फिल्म की शूटिंग को अगले महीने स्टार्ट होगी और फिल्म को 2020 में रिलीज़ किया जायेगा।


इससे पहले डायरेक्टर संजय गुप्ता इंडस्ट्री को कांटे, शूटआउट एट लोखंडवाला, काबिल जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। संजय गुप्ता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि  25 साल, 17 फिल्में बाद में मैं अपने दर्शकों को कुछ बड़ा और बेहतर देने जा रहा हूँ । मुंबई सागा अब तक की मेरी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है जिसे दूरदर्शी निर्माता की जरूरत थी। यह एक ऐसी कहानी है, जिसे पर्दे पर कहने की जरूरत है। 

फिल्म की कहानी 1980 और 1990 पर आधारित हैं।  फिल्म संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित है और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनुराधा गुप्ता द्वारा निर्मित है। 




Share:

Saaho Teaser : Prabhas, Shraddha perform stunts in Sujeeth's directorate action thriller film

Saaho Teaser out : सुजीत द्वारा डायरेक्ट फिल्म साहू का टीज़र आज रिलीज़ कर दिया गया हैं।  प्रभास का दिखा एक्शन, स्टंट रुप। 



फिल्म मेकर द्वारा साहू (Saaho) फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया हैं।  फिल्म के टीज़र एक्शन से भरपूर हैं।   एक मिनट का टीज़र  एक्शन स्टंट से भरा हुआ हैं, फिल्म के टीज़र में सिर्फ प्रभास के स्टंट दिखाए गए हैं।  टीज़र में कोई खास डायलॉग्स नहीं हैं और न ही कोई स्टोरी उभरकर सामने आयी हैं।  फिल्म की स्टोरी को सस्पेंस रखा गया हैं।  प्रभास के साथ टीज़र में जैकी श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, नील नितिन की भी झलक दिखाई देती हैं ।  फिल्म के टीज़र को  दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं।   


Saaho (2019) में रिलीज़ होने वाली मल्टीलिंगुअल फिल्म हैं। जिसे हिंदी,  तमिल, तेलुगु  भाषा में रिलीज़ किया जायेगा।  फिल्म सुजीत द्वारा डायरेक्ट और वामसी प्रमोद द्वारा प्रोडूस की गयी हैं।  जिसे 15 अगस्त 2019 को रिलीज़ होगी।  


Share:

Wednesday, June 12, 2019

Nerkonda Paarvai an upcoming tamil film, release date, cast, crew

Nerkonda Paarvai अपकमिंग तमिल फिल्म 



Nerkonda Paarvai एक आगामी तमिल फिल्म है जो 10 अगस्त 2019 को रिलीज होगी। फिल्म एच विनोथ द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर द्वारा निर्मित पिंक हिंदी मूवी की रीमेक है।  फिल्म में  विद्या बालन, अजित कुमार और श्रद्धा श्रीनाथ की भूमिका नज़र आएंगे । 

रिलीज़ डेट : 10 अगस्त, 2019 
निर्देशक: एच विनोथ
निर्माता: बोनी कपूर

कास्ट 
विद्या बालन, अजित कुमार और श्रद्धा श्रीनाथ
Share:

Tuesday, June 11, 2019

Khandaani Shafakhana release date, cast, crew

Khandaani Shafakhana एन अपकमिंग हिंदी फिल्म 



Khandaani Shafakhana एक आगामी हिंदी फ़िल्म है जो 26 जुलाई, 2019 को रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म शिल्पी दासगुप्ता द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, मृगदीप सिंह लांबा और महावीर जैन द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा, अन्नू कपूर और बादशाह (गायक) मुख्य भूमिका में हैं।

रिलीज : 26 जुलाई, 2019

निर्देशक: शिल्पी दासगुप्ता

निर्माता: भूषण कुमार, मृगदीप सिंह लांबा और महावीर जैन

कास्ट 
सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा, अन्नू कपूर और बादशाह (गायक)
Share:

Friday, June 7, 2019

Inshallah (2020) release date, cast, crew

Inshallah (2020) release date, cast, crew


Inshallah संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित एक आगामी हिंदी फिल्म है। फिल्म ईद 2020 पर रिलीज़ होने वाली है। Inshallah में सलमान खान और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। 


रिलीज डेट : ईद 2020

निर्देशक: संजय लीला भंसाली

कास्ट 
सलमान खान और आलिया भट्ट
Share:

Gulabo Sitabo release date, cast, crew

Gulabo Sitaboरिलीज़ डेट, कास्ट, क्रू


गुलाबो सीताबो 2020 में रिलीज़ होने वाली हिंदी कॉमेडी फिल्म हैं।  फिल्म शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित और रोनी लहरी और शील कुमार द्वारा निर्मित हैं।  गुलाबो सीताबो जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखित हैं।  फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुर्राना मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।  फिल्म 24 अप्रैल, 2020  को रिलीज़ की जाएगी।  

रिलीज़ डेट : 24 अप्रैल, 2020 
डायरेक्टर :  शूजीत सरकार
प्रोडूसर : रोनी लहरी और शील कुमार

कास्ट 
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुर्राना
Share:

Wednesday, June 5, 2019

Bharat Film Reviews - Emotions, Entertaining, Love

भारत : सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज़ डेट, रिव्यु 


सलमान खान की मोस्ट अवेटेड  फिल्म "भारत" आज रिलीज हो चुकी हैं। अली अबास जफ़र द्वारा डायरेक्ट की गयी फिल्म में सलमान खान नज़र आये कई किरदार में।   


फिल्म में सलमान खान के बचपन से लेकर बुढ़ापे तक के सफर को दिखाया गया है । फिल्म में इमोशंस, फन, लव स्टोरी सभी कुछ देखने को मिलेगा। 


कहानी 

भारत फिल्म की कहानी में आज़ादी के समय को दिखाया गया हैं।  फिल्म की शुरुवात सलमान खान के बुढ़ापे से शुरू होती हैं।  सलमान खान फिल्म में अपने परिवार के लोगों को अपनी कहानी बताते हुए फ्लैशबैक में चले  जाते हैं और फिल्म की कहानी शुरू होती हैं  1947 के बटवारे से।   सलमान खान (भारत) अपने पिता (जैकी श्रॉफ) और अपनी बहन (गुड़िया) से भारत -पाकिस्तान के बटवारे के दौरान अलग हो जाते हैं और उनके पिता अलग होते वक़्त सलमान (भारत) से वादा लेते हैं की वे परिवार का ध्यान रखेंगे और वह जल्द ही उनसे उनकी बुआ के यहाँ मिलेंगे  और फिल्म में सलमान खान अपने पिता का इंतज़ार करते हुए और उनको दिए गए  वादे को पुरी फिल्म में निभाते नज़र आये। फिल्म में सलमान खान के साथ सुनील ग्रोवर (विलयति), कैटरीना कैफ (कुमुद) की मुख्य भूमिका हैं   दिशा पाटनी  (राधा) की भूमिका सर्कस वर्कर की हैं।  सलमान की  मुलाकात दिशा से सर्कस में काम के दौरान होती हैं और वही उनकी दोस्ती की कहानी ख़तम होती हैं।  सलमान अपने परिवार को पालने के लिए कई तरह की नौकरी करते हैं और इसी दौरान उसकी मुलाक़ात कैटरीना कैफ (कुमुद) से होती हैं और काम के दौरान ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता हैं  और दोनों बिना शादी किए एक दूसरे के साथ रहते हैं और अपने पिता को दिए हुए वादे के तहत अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाते हैं। क्या भारत (सलमान खान) अपने पिता और बहन से दुबारा मिल पाए या नही ? क्या भारत (सलमान) और कुमुद (कैटरीना ) ने शादी की।  इसके लिए फिल्म जरूर देखे। 


परफॉरमेंस 


भारत फिल्म में भारत ने अपने अलग अलग किरदार को बखूबी निभाया हैं।  कुमुद के किरदार में कैटरीना हमेशा के तरह बेस्ट रही।  सुनील ग्रोवर, जो की एक कॉमेडियन हैं, फिल्म मे भी उन्होंने ऑडियंस को काफी एंटरटेन किया।  दिशा पाटनी ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया हैं।  सपोर्टिंग रोल में सभी कलाकारों का काम बेहद अच्छा रहा।  

रेटिंग

कुल मिलाकर फिल्म एंटरटेनिंग थी।  फिल्म आपको कही कही रुला देगी तो वही आपको हँसाएगी भी। मेरी तरह  फिल्म को ****रेटिंग हैं आप भी कमेंट करके बता सकते हैं की आपको फिल्म कैसे लगी और आप फिल्म को कितनी रेटिंग देंगे। 
Share:

Tuesday, June 4, 2019

Super 30 : Hrithik Roshan film trailer release now

Super 30 - रितिक रोशन की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़ 

Super 30 trailer, Super 30 : Hrithik Roshan film trailer release now

Super 30 

फिल्म Super 30 का ट्रेलर रितिक रोशन द्वारा सोशल मीडिया पर रिलीज़ कर दिया हैं। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित हैं कि किस तरह एक गणितज्ञ आनंद कुमार (रितिक) गरीब बच्चों को IIT की परीक्षा में सफल बनाते हैं।  फिल्म में रितिक (आनंद कुमार) की भूमिका में नज़र आएंगे।  जो कि एक गणितज्ञ हैं। 


फिल्म विकास बहल द्वारा निर्देशित और नदिअड्वाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोडूस है। फिल्म में रितिक रोशन, ऋत्विक सहोर, मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, अमित साध, जॉनी  लीवर, नंदिश सिंह, वीरेंदर सक्ससेना  भूमिका में हैं। फिल्म 12 जुलाई, 2019 को रिलीज़ होने वाली हैं।  



Share:

The Extraordinary Journey of the Fakir trailer out now

The Extraordinary Journey of the Fakir का ट्रेलर हुआ रिलीज़। 


एक्टर धनुष की फर्स्ट इंटरनेशनल फिल्म The Extraordinary Journey of the Fakir का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया हैं।  फिल्म कनाडा, यूनाइटेड स्टेट, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, नेपाल, मलेशिया,  बांग्लादेश में 21 जून को रिलीज़ होने वाली हैं।  

फिल्म की कहानी एक रोमेन पुर्तोलस उपन्यास "द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर" पर आधारित है, जो एक आइकिया अलमारी में फंस जाता हैं,  फिल्म का निर्देशन केन स्कॉट द्वारा किया गया है।  फिल्म में धनुष, बेर्निस बेजो, एरिन मोरीआर्टी, बरखड आब्दी और जेरार्ड जुग्नॉट मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।


फिल्म "द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर" को तमिल भाषा में भी रिलीज़ किया जायेगा।  जिसका टाइटल  "पक्करी" दिया गया हैं।

कहानी 

फिल्म की कहानी अजातशत्रु "आजा" लवश पटेल (धनुष)पर आधारित हैं , जिसने अपना पूरा जीवन मुंबई की एक छोटी  से जगह  में गुजारा है, फिल्म में वह एक कलाकार है और धोखा देकर व्यक्तियों को यह विश्वास दिलाने में मदद करता है कि उसके  पास अद्वितीय शक्तियां हैं। अपनी माँ के गुजर जाने के बाद, वह पेरिस में अपने  पिता का पता लगाने के लिए एक साहसिक कार्य पर निकल पड़ता हैं  और एक आइकिया अलमारी में फंस जाता हैं। 




Share:

Monday, June 3, 2019

Sidharth Malhotra and Parineeti Chopra fim 'Jabariya Jodi' gets a new releasing date

Jabariya Jodi फिल्म को मिली नई रिलीज़ डेट 


प्रशांत सिंह द्वारा डायरेक्ट के गयी Jabariya Jodi 2 अगस्त, 2019 को रिलीज़ होने जा रही हैं।  पहले फिल्म 12 जुलाई, 2019 को रिलीज़ होनी थी , जिसे बदलकर 2 अगस्त, 2019 कर दिया गया हैं।  फिल्म में मुख्य भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिनीति चोपड़ा नज़र आएंगे।  फिल्म की कहानी अपहरण पर आधारित हैं।  जहाँ बिहार में दहेज़ को रोकने के लिए दूल्हे का अपहरण किया जाता हैं।  तरन आदर्श ने न्यूज़ को शेयर करते हुए ट्वीट  किया हैं : - 

Jabariya Jodi शोभा कपूर, एकता कपूर और शैलेश आर सिंह द्वारा प्रोडूस की गयी हैं।  सिद्धार्थ मल्होत्रा  Jabariya Jodi के अलावा मिलाप ज़ावेरी द्वारा डायरेक्ट मूवी Marjaavaan  में तारा सुतारिया के साथ नज़र आएंगे और विष्णुवर्धन द्वारा डायरेक्ट Shershaah फिल्म में भी उनकी अहम भूमिका हैं। Shershaah फिल्म विक्रम बत्रा, जो की एक इंडियन आर्मी अफसर थे कि बायोपिक पर आधारित हैं।  सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में विक्रम बत्रा की भूमिका निभाने वाले हैं। सिद्धार्थ की यह फिल्म 19 अक्टूबर, 2019 को रिलीज़ होने जा रही हैं।  

वही परिनीति चोपड़ा दिबाकर बनर्जी द्वारा डायरेक्ट फिल्म Sandeep aur Pinky Faraar में अर्जुन कपूर के नज़र आएंगी।  




Share:

Sunday, June 2, 2019

Super 30 an upcoming movie, release date, cast, crew

Super 30 एन अपकमिंग फिल्म, रिलीज़ डेट, कास्ट, क्रू


Super 30, Super 30 an upcoming movie, release date, cast, crew
Super 30


Super 30 एक अपकमिंग हिंदी फिल्म है जो 12 जुलाई, 2019 को रिलीज होने वाली है। फिल्म विकास बहल द्वारा निर्देशित और नदिअड्वाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोडूस है। फिल्म में रितिक रोशन, ऋत्विक सहोर, मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, अमित साध, जॉनी  लीवर, नंदिश सिंह, वीरेंदर सक्ससेना  भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी बिहार के आनंद कुमार, गणितज्ञ पर आधारित हैं। जहाँ वह 30 गरीब बच्चों को IIT की प्रतीक्षा में सफल करते हैं  और उसके लिए वह बच्चों की पढाई, लिखाई, रहने-सहने का खर्च भी उठाते हैं।  





रिलीज डेट :  12 जुलाई, 2019 
डायरेक्टर : विकास बहल 
प्रोडूसर : नदिअड्वाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट



कास्ट 
रितिक रोशन, ऋत्विक सहोर, मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, अमित साध, जॉनी लीवर, नंदिश सिंह, वीरेंदर सक्ससेना 

Share:

Evaru an upcoming Telugu Film, Release Date, Cast, Crew

Evaru an upcoming Telugu Film, Release Date, Cast, Crew

Adivi Sash Evaru Film, Evaru an upcoming Telugu Film, Release Date, Cast, Crew
Evaru 


Evaru एक अपकमिंग थ्रिलर तेलुगु  फिल्म है जो 23 अगस्त, 2019 को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म वेंकट रामजी द्वारा निर्देशित और पर्ल वी पोट्लूरी, परम वी पोट्लूरी और केविन ऐन द्वारा प्रोडूस है। फिल्म में आदिवि सेष और रेगिना कैसंड्रा प्रमुख भूमिका में हैं। निर्माता द्वारा फिल्म का टाइटल पोस्टर जारी किया गया है।



रिलीज की तारीख: 23 अगस्त, 2019
डायरेक्टर : वेंकट रामजी
प्रोडूसर : पर्ल वी पोटुलुरी, परम वी पोट्लूरी और केविन ऐन
फिल्म प्रकार: थ्रिलर

कास्ट 
आदिवासी शेष और रेजिना कैसेंड्रा


Share:

Blog Archive

Support