All Filmi

';

Monday, February 18, 2019

Gully Boy Movie Reviews


गुल्ली बॉय

Gully Boy



जोया अख्तर की फिल्म गुल्ली बॉय 14 फरवरी को रिलीज़ हो गयी हैं। ज़ोया अख्तर की पहली फिल्मों की तरह यह भी एक बहतरीन फिल्मों में छाई हुई हैं।  सभी किरदारों ने काफ़ी बेहतरीन तरीके से अपना रोल निभाया हैं।  यही रनवीर और आलिआ ने अपने जबरदस्त परफॉरमेंस से एक बार फिर से दर्शोकों में छा गए हैं।  यह एक ऐसी मूवी हैं जो आम लोगों को अपने सपने पुरे करने के लिए प्रेरित करती हैं। 

कहानी : मुराद (रनवीर सिंह ) जो की मुंबई के एक गरीब परिवार से तालुक रखता है। उसके पिता जो की पेशे से एक ड्राइवर हैं , दूसरी शादी कर लेते है।  दूसरी माँ के आने के बाद मुराद अपने माँ के दयनीय हालत देखकर दुखी रहता है। पिता की सोच है की ड्राइवर का बेटा ड्राइवर ही बन सकता है। लेकिन मुराद रैपर बनने के सपने देखता  है उसके हालात उसके भीतर आक्रोश भर देते हैं।  मुराद की गर्लफ्रेंड सैफीना (आलिआ भट्ट) हैं, जो की उससे ऊंचे परिवार से तालुक रखती हैं। मुराद  की ज़िन्दगी में यूटर्न मशहूर रैपर एमसी शेर (सिद्धांत चतुर्वेदी) की एंट्री होने के बाद होती हैं।  मुराद भी  एमसी शेर की तरह बनना चाहता हैं, वे उससे रैप की ट्रेनिंग लेने लगता हैं और उसी दौरान मुराद के पिता बीमार पड़ जाते हैं और मुराद को घर की जिम्मेदारी लेनी पड़ती हैं। म्यूजिक प्रोग्रामर स्काई (कल्कि कोचलिन) मुराद और एमसी शेर को गाने का ऑफर देती है और ये गाना धूम मचा देता हैं, यही से मुराद का सफर शुरू होता हैं। कैसे मुराद अपने रैपर बनने का सफर पूरा करता हैं, ये जानने के लिए आप फिल्म जरूर देखे .

आलिआ और रनवीर का जबरदस्त अभिनय 

यह मूवी एक रैप पर आधारित हैं।  रनवीर सिंह की बात करे तो वे हर किरदार बेहद खूबसूरती से निभाते हैं और एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया गुल्ली बॉय में रैपर का रोल निभा कर।  वहीं आलिआ भट्ट ने भी अपने किरदार को हमेशा की तरह बखुबी निभाया हैं।  एमसी शेर के किरदार में सिद्धांत चतुर्वेदी का रोल जबरदस्त हैं और वही अन्य कलाकारों ने अपना रोल एक बेहतरीन अंदाज़ में निभाया हैं।  आल ओवर यह मूवी युवाओं के लिए एक प्रेरित मूवी हैं।

मेरी ओर से Gully Boy को 4 Star हैं।  आप भी कमेंट सेक्शन में बताए आप को यह मूवी कैसी लगी और आप इसे कितने स्टार देना चाहेंगे।

फ़िल्म: गली बॉय
स्टार कास्ट: रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विजय राज, कालकी कोएचलिन
निर्देशक जोया अख्तर
निर्माता: जोया अख्तर, फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी
फिल्म प्रकार: प्रेरक, भावनात्मक, नाटक, रोमांटिक




Share:

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Support